चाहे गर्मी हो सर्दी हम सभी को हर मौसम में त्वचा को खास केयर की जरुरत होती है. जैसे की आप जाने है की सुंदर दिखना हर किसी की चाहत होती है. इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप बजार से लाकर महंगे उत्पाद का प्रयोग करें या ब्यूटी पार्लर का रुख करें। चेहरे को निखारने के लिए जरूरी है की आपका अपना खास ख्याल रखें जाने कुछ आसान 5 तरीके जिससे आपकी खूबसूरती हमेशा बरकरार रहेगी. तो चलिए जानते है.
खूबसूरत दिखने के लिए अपनाएं यह 5 ब्यूटी टिप्स
- झुर्रियों को करें दूर: आपको एक चम्मच शहद में कुछ बूंदे नींबू के रस को मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की जितनी भी झुर्रिया होती हैं वह गायब हो जाती हैं. और आपकी झुर्रिया धीरे धीर कम हो जाएगी.
- गुलाब जल और दूध: चमक रखें बरकरार एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में 2 -3 नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की कोमलता चमक हमेशा बनी रहती है.
- टमाटर: टमाटर का टुकड़ा लेकर चेहरे पर हल्का हाथों से मसाज करें चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी त्वचा को निखारने के लिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी है स्क्रब त्वचा की मृत कोशिकाएं धुले से अधिक हटाकर रोमछिद्रों को बंद होने से रोकता है.
- खीरा: खीरे में सभी प्रकार की त्वचा के लिये लाभदायी गुण पाया जाता है. त्वचा में बने धब्बों के लिये खीरे का विरंजक गुण एक आदर्श उपाय है. खीरे में पोटैशियम, विटामिन के, विटामिन सी, मैग्नीशियम, बायोटीन, विटामिन बी1 और तांबा पाया जाता है. खीरे को ग्राइंडर में पीस कर इसके गूदे को अपनी त्वचा पर लगायें और पानी के साथ धुल दें. कुछ ही दिनों में आपकी स्किन चमकने लगेगी.
- हानिकारक किरणों से सुरक्षा: त्वचा के स्वास्थ्य के लिए सूरज की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से सुरक्षा भी बहुत जरूरी होती है. चाहे घर हो या बाहर रोजाना अपनी त्वचा पर सनस्क्रीन लगाना चाहिए. रोजाना त्वचा पर पूरी तरह से सनस्क्रीन के लेप से यूवीबी और यूवीए किरणों से बचाव होता है. और आपकी त्वचा निखरती है.