Mon, November 18, 2024

History of Bageshwar Dham Sarkar In Hindi | जानें बागेश्वर धाम सरकार का इतिहास

धर्म
PUBLISHED: May 17, 2023

आज इस आर्टिकल में हम  आपको मध्य प्रदेश के एक फेमस तीर्थ स्थान के बारे में बताने जा रहा  हूँ. जो यह तीर्थ स्थान  वो छतरपुर मध्य प्रदेश राज्य के जिले में स्थित है जिसे “बागेश्वर धाम सरकार” के नाम से जाना जाता हैं.

बागेश्वर धाम का इतिहास | History Of Bageshwar Dham

दोस्तों लगभग 20 30 साल पहले की बात है  कि  1986 के टाइम से इस मंदिर का रेनोवेशन कराया गया था तब से यह मंदिर अपने अस्तित्व में है. वहा पर एक संत जी का आगमन हुआ जो की 1987 के आसपास वहां के बब्बा जी सेतु लाल जी महाराज के नाम से जाने जाते थे.

(History of Bageshwar Dham Sarkar)के नाम से जाना जाता है. बागेश्वर धाम छतरपुर मध्य प्रदेश “बाला जी” को समर्पित भगवान का मंदिर है. . इस मंदिर में बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग आते हैं. बागेश्वर धाम महाराज और बागेश्वर धाम सरकार गुरुजी का नाम “श्री धीरेंद्र कृष्ण सस्त्री” जी हैं.

तो आप लोग भी  अगर आप भी “बागेश्वर धाम सरकार” जाना चाहते हैं और  उनके बागेश्वर धाम महाराज के दर्शन करना चाहते हैं तो हम आपको यहां बागेश्वर धाम छतरपुर बालाजी के बारे में इस आर्टिकल में चर्चा करेगे. इसके साथ ही हम आपको मंदिर दर्शन और आरती का सीधा प्रसारण, ऑनलाइन और टीवी के माध्यम से कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी बताएंगे.

आजकल “बागेश्वर धाम सरकार” बहुत ही ज्यादा फेमस हो गया  है. YouTube, TV के माध्यम से “छतरपुर बागेश्वर धाम” के बारे में बतया जा रहा है. कहा जाता है कि बागेश्वर धाम में आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं बागेश्वर धाम सरकार द्वारा पूरी हो जाती हैं.भक्तों को अपनी समस्याओं को ठीक करने के लिए बागेश्वर मंदिर धाम में आवेदन करनी पड़ती है. यही इस मंदिर की खास बात है (History of Bageshwar Dham Sarkar In Hindi)

Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur –  बागेश्वर धाम के बारे में जानें सबकुछ विस्तार से

Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur

बागेश्वर भगवान दास जी महाराज के नाम से भी जाना जाता था.  उसके बाद 1989 के समय बाबा जी द्वारा बागेश्वर धाम में एक विशाल महायज्ञ का प्रबध किया गया.अब आते-आते 2012 में बागेश्वर धाम श्रद्धालुओं की समस्याओं के निवारण के लिए दरबार का शुभारंभ हुआ.  इसी तरह धीरे-धीरे आगे आते हुए 2016 में बागेश्वर धाम में भूमि पूजन हो गया इस प्रकार धीरे-धीरे बागेश्वर धाम के भक्त जुड़ने लगे .बागेश्वर धाम में लोगों की समस्याओं को ठीक किया जाने लगा. (History of Bageshwar Dham Sarkar In Hindi) 

बागेश्वर धाम सरकार मंदिर की कथा कैसे सुने – How to hear the story of Bageshwar Dham Sarkar Temple?

How to hear the story of Bageshwar Dham Sarkar Temple

1.) यूट्यूब चैनल के माध्यम से :-

आप इंटरनेट पर ऑनलाइन माध्यम से बागेश्वर धाम सरकार मंदिर की कथा यूट्यूब चैनल पर जाकर भगवान बागेश्वर धाम सरकार की कथा, आरती और दर्शन का को भी देख सकते हैं. आपको बागेश्वर धाम सरकार के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना होगा. यहां आपको बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के यूट्यूब चैनल को अब तक 569K लोग सब्सक्राइब भी कर चुके हैं.

Youtube you channel Bageshwar Dham Sarkar

2.) टीवी के माध्यम से – Through tv

अगर आप टीवी के माध्यम से बागेश्वर धाम सरकार की कहानी और आरती का अनुभव करना चाहते हैं तो आस्था टीवी और संस्कार चैनल के माध्यम से देख सकते हैं. आप संस्कार और आस्था टीवी चैनल के माध्यम से टीवी पर कथा और आरती और दर्शन का लाभ उठा सकते हैं.

कैसे पहुंचे बागेश्वर धाम –  How Reach Bagbageshwar Dham Sarkar

यहां हमने बागेश्वर धाम सरकार जाने के 3 रास्ते बताए हैं. इन तीन रस्ते  से आप अपनी सुविधा के अनुसार चुनकर बागेश्वर धाम सरकार भी जा  सकते हैं.

1.) ट्रेन से कैसे पहुंचें बागेश्वर धाम  –  Bageshwar Dham by Train

(History of Bageshwar Dham Sarkar In Hindi) अगर आप लोग ट्रेन से “बागेश्वर धाम” आ रहे हैं तो आप सबसे  पहले छतरपुर जाओ. अगर आप आप दिल्ली से बागेश्वर धाम” आ रहे हैं तो वहां से दो ट्रेनें सीधे छतरपुर के लिए आती हैं. अगर आप भोपाल साइड से आ रहे हैं तो वहा से 5  ट्रेनें छतरपुर के लिए आती हैं. उसके बाद आप छतरपुर से बस, या कार किराए पर ले सकते हैं. जो दोस्तों आपको छतरपुर बागेश्वर धाम ले जायगी.

2.) सड़क या बस से कैसे पहुंचें बागेश्वर धाम सरकार  –  Bageshwar Dham Sarkar by road or bus

  • अगर आप  दोस्तों सड़क मार्ग से बागेश्वर धाम आने चाहते हैं तो इसके लिए तो आप सबसे पहले छतरपुरआ जाओ. सबसे पहले अपने आस- पास के बस स्टैंड पर जाकर पता करो कि आपके शहर से छतरपुर के लिए कोई बस आती है या नहीं. अगर यहां से कोई बस आती है तो आप उसमें बैठकर छतरपुर आ सकते हैं.
  • दिल्ली से छतरपुर के लिए सीधी निजी बस सेवा  लगी है तो आप आसानी से छतरपुर आ सकते हैं. छतरपुर आने के बाद आप वहां से कोई भी वाहन किराए पर लेकर बागेश्वर धाम पहुंच जाओगे.
  • और आप  उसके  अलावा आप रोडवेज बस से भी छतरपुर की यात्रा कर सकते हैं. उसके लिए आपको पहले दिल्ली से लखनऊ और फिर लखनऊ से भोपाल का सफर तय  करना होगा.

3.) हवाई जहाज से कैसे पहुचें बागेश्वर धाम  – Bageshwar Dham by Airplane

  • बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर आपको  हवाई जहाज से जाने के लिए सबसे पहले आपको खजुराहो एयरपोर्ट आना होगा, जो बागेश्वर धाम से बिलकुल साथ में एयरपोर्ट है. हवाई यात्रा करने से पहले, आप पहले ये सोच ले आपके शहर के हवाई अड्डे पर खजुराहो हवाई अड्डे के लिए उड़ान टिकट बुकिंग है या नहीं.
  • अगर आप  लोग दिल्ली जैसे बड़े शहर में रहते हैं तो आप दिल्ली से आने के लिए खजुराहो एयरपोर्ट फ्लाइट बुक  भी कर सकते हैं. दोस्तों अगर आप दूसरे शहरों से बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर आ रहे हैं, तो इसके लिए आप पहले फ्लाइट से ग्वालियर एयरपोर्ट और उसके बाद खजुराहो एयरपोर्ट की यात्रा कर सकते उसके बाद आप बागेश्वर धाम मंदिर पहुंचने के लिए बस या टैक्सी या कार लेकर आ सकते हैं. (History of Bageshwar Dham Sarkar In Hindi )

Read more :Benefits of Aloe Vera on Face Overnight in Hindi | रात में चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से क्या होता है?

10 Most Beautiful Women in India in Hindi | भारत की 10 सबसे खूबसूरत महिलाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!