जैसा की आप जानते ही है की पिम्पल्स होना तो आम बात सी बात हो गई है.और त्वचा पर हुए मुंहासों से ज्यादातर युवा बहुत परेशान रहते हैं. और ज्यादातर यह समस्या उन लोगों को होती है जिनको पेट से सम्बन्धित बीमारी रहती है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे है की चहरे के पिम्पल्स से छुटकारा पाने के कुछ आसान से घरेलू उपाय. तो चलिए जानते है. जल्दी पिम्पल्स से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय.
पिम्पल्स से छुटकारा पाने के 5 घरेलू उपाय
1.) टमाटर का प्रयोग करें:
जल्दी पिम्पल्स को हटाने के लिए आपको ताजे टमाटर के जूस को अपने चेहरे पर मास्क की तरह इस्तेमाल करें. उसके बाद एक घंटे बाद चेहरे को धो लीजिये. जल्दी आराम मिलेगा और आपके पिम्पल खत्म हो जायेंगे.
2.) सफेद टूथपेस्ट का करें प्रयोग:
आप पिम्पल्स पर 1 घंटे के लिए टूथपेस्ट लगाकर छोड़ दीजिये. पर आप यह ध्यान रखें कि टूथपेस्ट जेलयुक्त हो. इसके इस्तेमाल से भी पिम्पल्स रातों-रात दूर हो जाएगा.
3.) संतरे के छिलके का करें प्रयोग:
दोस्तों सबसे पहले आप चेहरे को गर्म पानी से धोएं. और इसके बाद आप संतरे के छिलके को अपने पिंपल्स पर लगाएं और फिर रगड़ें. इससे पिंपल्स दूर हों जाते है और इससे आपके चेहरे को रोम छिद्र खुलेंगे. और आपकी त्वचा कोमल हो जाएगी.
4.) स्टीम का प्रयोग करें:
दोस्तों स्टीम लेने से आपकी चेहरे की सारी गंदगी निकल जाती है और पिम्पल्स की समस्या कम हो जाती है. इसीलिए आप समय-समय पर अपने चेहरे को स्टीम देतें रहें.
5.) अंडे का सफेद भाग का प्रयोग करें:
पिम्पल्स को हटाने के लिए आप अंडे का प्रयोग भी कर सकता है. आप अंडे को सपेद भाग उंगुली की मदद से पिम्पल्स पर लगा लीजिये. और इसे सूखने के बाद तुरंत धो लीजिये. ऐसा दिन में चार बार करें. आपके पिम्पल खत्म हो जायेंगे.