पक्षियों को दाना डालने से होते है आपके जीवन में यह 8 चमत्कारी फायदे

लाइफस्टाइल
UPDATED: October 23, 2018

दोस्तों क्या आप जानते है की पशु या फिर पक्षियों को दाना-पानी खिलाने से मनुष्य के ज‍ीवन में आने वाली कई परेशानियों से छुटकारा बड़ी ही आसानी से मिल जाता है. और उसका जीवन से सारी परेशानियाँ दूर हो जाती है. और पक्षियों या पशु को दाना या चारा खिलाने से हमारे जीवन के सारे दुःख और दर्द कम हो जाते है और अमन को शान्ति मिलती है. और अगर आप भी पक्षियों को दाना डालते हैं तो आपने कभी यह सोचा है की आपका यह काम आपको क्या क्या दे सकता है. तो चलिए जानते हैं पक्षियों को दाना डालने से होते है यह 8 चमत्कार लाभ.

Birds1

पक्षियों को दाना डालने के होते है यह 8 बड़े फायदे:

  1. अगर आप पक्षियों को रोजाना दाना डालते है तो आप अपने जीवन में आने वाली हर परेशानी से जल्दी से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं.
  2. पक्षियों को गेहू खिलाने से सूर्य गृह से होने वाली परेशानी की पीड़ा दूर हो जाती है. और अगर आप उन्हें  मूंग की दाल खिलाते है तो बुध गृह से होने वाली परेशानी से निजात मिल जाता है.
  3. क्या आप जानते है अगर आप रोजना पक्षियों को दाना डालते है तो पक्षियों को दाना डालने से हमारे नौ गृह हमेशा खुश रहते हैं और आपके घर में खुशियों का आगमन होने लगता है. और आपके जीवन में खुशियाँ आने लगती है.
  4. अगर आपके मन में दिनभर बैचनी रहती है और आप सारे दिन परेशान रहते है. या फिर किसी काम में मन भी नहीं लग रहा हो. तो पक्षियों को दाना डालने से आपकी यह सारी परेशानी दूर हो जायेगी. और आप शांत रहेंगे.
  5. पक्षियों को दाना डालने के अल्वा अगर आप चीटियों को शक्कर या बेसन के लडू डालते हैं तो आपका स्वस्थ्य बिलकुल ठीक रहता है और मानसकि शांति भी मिलती है.
  6. अगर आप पक्षियों को रोजाना दाना डालने है रो इससे आपके व्यापार और नौकरी में बहुत लाभ होगा.
  7. अगर आप चीटियों को चीनी में मिला हुआ आटा डालने से व्यक्ति की हर तरह के बंधन से मुक्त हो जाता है.
  8. पक्षियों को चावल खिलाने से मनुष्य की मानसिक परेशानियां दूर हो जाती है और उन्हें शांति मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!