नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मेरे चैनल में. दोस्तों जैसा की आप जानते इ है की मानसून आ चुका है और मानसून के बाद सबसे बड़ी समस्या है मच्छर और उसके काटने से होनी वाली बीमारियाँ. और इस सीजन में मच्छर से काटने से मलेरिया, डेंगू व चिकुनगुनियां का खतरा बढ़ जाता है. इसीलिए दोस्तों आज हम आपको इन बीमारियों से बचने के लिए कुछ घरेलू उप्पे के बारे में बताने जा रहे है तो चलिए जानते है.
यह 6 घरेलू नुस्खे मच्छर से दूर रहने में मदद करेंगे:
- सिट्रोनेला केंडल जलाएं: दोस्तों आपने सिट्रोनेला के बारे में तो सुना होगा यह एक के प्रकार की हर्ब है होती है और जिसकी गंध मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं आती है, इसीलिए सिट्रोनेला केंडल को जलाने से मच्छर घर से जल्दी ही भाग जाते है.
- केरोसीन, नीम का तेल और कपूर का इस्तेमाल करें : आपको एक लैम्प में थोड़ा केरोसीन लेना है और उसमे कुछ बूदें नीम के तेल की लेनी है और फिर 2 टिकिया कपूर की मिला लेनी है, और फिर इस लैम्प को जलाएं इससे मच्छर तुरंत ही भाग जाएंगे.
- नींबू और लौंग का घोल का इस्तेमाल : दोस्तों जिस जगह ज्यादा मच्छर आते हैं वहां आपने नींबू और लौंग के घोल का छिड़काव कर देना है. ऐसा करने से मच्छर आपके आसपास भी नहीं भटकेंगे.
- नींबू और नीलगिरी का तेल का इस्तेमाल: दोस्तों आपको खाली मॉस्किटो रेपेलेंट की बोतल लेनी है और फिर उसमे नींबू का रस और नीलगिरी का तेल भरकर उसे जलाएं. मच्छर जल्दी भाग जायेगे.
- कपूर जलाएं: मच्छरों से बचने के लिए आपको कमरे में कपूर जला देनी है, और 10 मिनट के लिए खिड़की दरवाजे बंद कर देंने है. आपके घर से सारे मच्छर भाग जाएंगे.
- सोते समय लहसुन की कलि खाएं : दोस्तों आप शायद नहीं जानते होंगे की सोते समय लहसुन की कच्ची कली चबाने से मच्छर नहीं काटते है. इसके साथ ही लहसुन शरीर के रक्त संचार को भी बेहतर करता है.