जैसा की आप सब जानते ही है की कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से पूरी दुनिया प्रभावित होती जा रही है. और भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हमारे देश में कोरोना पॉजिटिव के कुल मामले 4 लाख 40 हजार से भी अधिक हो गये है. लेकिन इसमें एक्टिव केसेज से ज्यादा संख्या रिकवर हो चुके मरीजों की बताई जा रही है.
जैसा की आप सब news में देखत ही है की पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इस घातक वायरस की दवा बनाने में अब तक सफल नहीं हो पा रहे है. लेकिन इस बीच, बाबा रामदेव ने यह काम कर दिखाया है. कोरोना वायरस के इलाज हेतु बनाई गई दवा जिसका नाम ‘कोरोनिल’ है इस दवाई को बाबा रामदेव ने लॉन्च किया. बाबा रामदेव ने यह दावा किया है कि यह आयुर्वेदिक औषधि इस वायरस को खत्म करने में कारगर है. तो चलिए जानते है.किन जड़ी-बूटियों से मिलकर बनी है यह दवा.

कोरोनिल में दवाई में इन जड़ी-बूटियों का है मिश्रण: बाबा बालकृष्ण के अनुसार ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’ में अश्वगंधा, अणु तेल, गिलोय, श्वसारि रस और तुलसी जैसी औषधिक जड़ी-बूटियों को मिलाकर बनाया गया है. बालकृष्ण के मुताबिक कोरोना वायरससे संक्रमित जिन मरीजों पर इस दवा को लेकर क्लिनिकल ट्रायल किये गये है. उनमें 100 प्रतिशत नतीजे देखने को मिले हैं.
बाबा रामदेव ने यह दावा किया है कि इस दवा के सेवन से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज 5 से 14 दिनों के भीतर स्वस्थ हो जाएंगे. और बालकृष्ण जी यह बताया है की इस दवाई का सेवन सेवन सुबह और शाम में एक-एक बार किया जा सकता है. और बालकृष्ण जी के अनुसार इस दवा में मौजूद अश्वगंधा इस वायरस के रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन को बॉडी के एंजियोटेंसिन कनवर्टिंग एंजाइम में मिलने से रोकता है. वहीं, गिलोय भी इंफेक्शन को कम करने में मददगार है. जिससे कोरोना वायरस के मरीज जल्द ही स्वस्थ हो जाते है.

आचार्य बालकृष्ण ने यह भी बताया है कि मार्केट में ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’ मंगलवार से मिलनी शुरू हो जाएंगी. हम बता दें कि इस दवा का निर्माण हरिद्वार की दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड कर रही है. दोस्तों इस टैबलेट के साथ ही कंपनी श्वसारि वटी टैबलेट भी लोगों के लिए उपलब्ध कराएगी. यह टैबलेट शरीर में बलगम नहीं बनने देती, साथ ही पहले से मौजूद बलगम को कम करके फेफड़ों में हुए सूजन को कम करती है.
KPH Health Tips से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ Facebook Page और Twitter पर फॉलो करें. साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई स्वास्थ्य और लाइफस्टाइल, फैशन एंड ब्यूटी, खाना खजाना , और ट्रेंडिंग टॉपिक्स के लिए हमसे जुड़े. आप KPH Health Tips Group पर भी जुड़ सकते है जुड़ने के लिए क्लीक करें.