Most Expensive Hotels In India In Hindi | भारत में सबसे महंगे होटल

लाइफस्टाइल
PUBLISHED: May 25, 2023

most expensive hotels in india  : दोस्तों  क्या आप  जानते हैं की  हमरे भारत देश में  सबसे सुंदर और महंगे होटल  (Most Expensive Hotels In India In Hindi) कौन कौन से हैं अगर नही पता है  तो आज हम आपको इस आर्टिकल में  भारत के सबसे सुंदर और महंगे होटल की जानकारी देने  वाले हैं।

Here is the list of Top 5 Expensive Luxury Hotels In India –भारत के शीर्ष 5 सूची में महंगे लक्ज़री होटल-

अगर आप भी भारत के सबसे महँगे होटलों के बारे में जानना चाहते तो  या इन होटल्स   में कुछ समय बिताना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल  पूरी अच्छी तरह जाने भारत के 5 सबसे लग्जरी होटल कौन से हैं? और भारत के कुछ सबसे महंगे होटल कौन से हैं आज हम आपको पूरी अच्छी तरह बतायेगे। अगर दोस्तों  आपको भी लक्जरी यात्रा पसंद है और आपके पास पैसे  भी होने चाहिये। तो  दोस्तों आपको इन होटलों में कम से कम एक रात ज़रूर बिताना चाहिए।

तो दोस्तों  इस  आर्टिकल में भारत के कुछ सबसे महंगे होटलों(Most Expensive Hotels In India In Hindi) की सूची दी गई है, जिन पर होटलों पर  आप अपने के लिए ठहरने का विचार कर सकते हैं।

1.) रामबाग पैलेस, जयपुर – Rambagh Palace, Jaipur

Most Expensive Hotels In India In Hindi - Rambagh Palace, Jaipur

जयपुर में भारत के कुछ सबसे(Most Expensive Hotels In India In Hindi) महंगे होटल भी हैं। जयपुर के महाराजा के  लिए शाही निवास  में रामबाग पैलेस इस्तेमाल में लिया जाता था। इस होटल में आपको एक रात ठहरने के लिए आपको 6,00,000 रूपए खर्च करने पड़ सकते हैं। सूर्यवंशी और सुख निवास सूट की कीमत लगभग 7,50,000 प्रति रात इस होटल  की  और यदि आप के पास ऐसा करने के लिए ज़्यादा   धन है, तो आपको यहां रहने के लिए   जरूर  सोचना चाहिए क्योंकि यह भारत के सबसे शानदार महंगे होटलों (Most Expensive Hotels In India In Hindi) में से एक   टॉप 1 में आता है।

2.) ताज लेक पैलेस, उदयपुर – Taj Lake Palace, Udaipur

Most Expensive Hotels In India In Hindi - Taj Lake Palace, Udaipur

ये  होटल अपनी सुंदरता के लिए दुनिया भर में फेमस है ताज लेक पैलेस  रॉयल मेवाड़ राजवंश से सबंध में है और पहले  अपने परिवार की साथ वहा रहते  थे। भारत के सबसे महंगे होटलों (Most Expensive Hotels In India In Hindi)   में, ताज लेक पैलेस के प्रेसिडेंशियल सुइट में एक रात ठहरने के लिए आपको लगभग 6,00,000 रुपए खर्च करने होंगे आपको ताज लेक पैलेस से आपको पिछोला झील के दृश्य के साथ, आसपास के सबसे खूबसूरत दृश्य दिखाई देंगे।

3.) द लीला पैलेस, नई दिल्ली  – The Leela Palace, New Delhi

Most Expensive Hotels In India In Hindi - The Leela Palace, New Delhi

दिल्ली का सबसे महंगा होटल लीला पैलेस भी भारत के सबसे महंगे होटलों  में से एक माना जाता  है।  इस होटल का दृश्य खूबसूरत हैं यह भारत  देश के सबसे सुंदर होटलों  में से एक माना जाता  है। लीला पैलेस होटल में आपको   एक रात 4,50,000 रुपए के आसपास खर्च करना पड़ेगा।  ये बात तो  सच है की  दिल्ली का सबसे महंगा होटल है जिसमें आप  दोस्तों एक कमरा बुक करना चुन सकते हैं। (Most Expensive Hotels In India In Hindi)

4.) द ओबराय, गुड़गांव – The Oberoi, Gurgaon

Most Expensive Hotels In India In Hindi - The Oberoi, Gurgaon

दोस्तों होटल  भारत के सबसे महंगे होटलों(Most Expensive Hotels In India In Hindi)  में से एक माना जाता  है,  एक और बात खास ये भी हैं कि राजधानी दिल्ली से नज़दीकी होने के कारण इसे कई लोग पसंद करते हैं। इस क्षेत्र के सबसे सुंदर होटलों में से एक, द ओबेरॉय के प्रेसिडेंशियल सुइट में एक रात रुकने से आपको लगभग 6,00,000 रुपए ख़र्च करने  होगे । यह उन  सब अच्छे होटलों में से एक है, जहां आप  अपनी कोई व भी मीटिंग  भी  कर सकते हैं। और  यह दिल्ली के लोगों के लिए उतना महंगा  भी नहीं है।

5.) द ओबरॉय, मुंबई – The Oberoi, Mumbai

Most Expensive Hotels In India In Hindi - The Oberoi, Mumbai

दोस्तों ये भारत के सबसे सुंदर और महंगे होटलों  में से एक माना जाता  हैं  ये बात तो संभव मुंबई का सबसे महंगा होटल  है। प्रसिद्ध मरीन ड्राइव के पास, इस होटल के कमरे समुद्र के सबसे लुभावने दृश्य  दखने को मिलते हैं। दोस्तों अगर (Most Expensive Hotels In India In Hindi)आपको  यहा एक रात  रुकने पर आपको लगभग  आपको 3,00,000 रुपये का खर्च आएगा, लेकिन यदि आपके पास इस तरह के एक शानदार  होटल पर रहने के लिए पैसे हैं, तो यह वास्तव में आपके लिए  ये  होटल सबसे अच्छा होगा।

Read more:  10 Most Beautiful Women in India in Hindi | भारत की 10 सबसे खूबसूरत महिलाएं

Top 10 Batsmen with Most Runs in IPL in Hindi | टॉप 10 बल्लेबाज IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!