ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने पांचवें दिन कितनी कमाई की – ZHZB Box Office Collection Day 5 |
ज़रा हटके ज़रा बचके’ को लोगो का काफी प्यार मिल रहा है इसी के साथ विक्की और सारा की ये फिल्म अच्छा कलेक्शन भी कर रही है ज़रा हटके ज़रा बचके लोगो के दिलो पर धमाल मचा रही । (ZHZB Box Office Collection Day 5)
विक्की कौशल और सारा अली खान की ‘जरा हटके जरा बचके’ लोगो से काफी रिस्पॉन्स मिल रहा है ओपन होते ही इस फिल्म ने शानदार कमाई की है। (Zara Hatke Zara Bachke)और वीकडेज होने की वजह से सोमवार और अब मंगलवार को भी फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है बावजूद इसके ये फिल्म अच्छी कमाई कर रही है ‘द केरला स्टोरी’ और ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ से कंपटीशन के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी तक टिकी हुई है। चलो दोस्तों अब ये जानते हैं ‘जरा हटके जरा बचके’ रिलीज होते ही उस मूवी ने अच्छी कमाई की और उस मूवी को लोग काफी ज्यादा पंसद कर रह है। (ZHZB Box Office Collection Day 5 )
‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने पांचवें दिन कितनी कमाई की – How much did ‘Zara Hatke Zara Bachke’ earn on the fifth day
(Zara Hatke Zara Bachke) लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक और कॉमेडी ‘जरा हटके जरा बचके’ में पहली बार विक्की और सारा की जोड़ी फिल्म पर नजर आई है। फिल्म में दोनों की एक्टिंग कमाल की लग रही है और लोगो को भी इन दोनों की जोड़ी पसंद आई है इसी के साथ फिल्म को थ्रेटर में खूब लोगो का प्यार मिल रहा है रिलीज होते ही जरा हटके जरा बचके’ मूवी ने पहले ही दिन कमाई के अच्छे आंकड़े भी आ गए हैं। (ZHZB Box Office Collection Day 5)
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने अपनी मूवी रीलीज होते ही पांचवें दिन यानी मंगलवार को 3.87 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं सोमवार को इस मूवी ने 4.14 करोड़ कमाए थे इसी के साथ मूवी का कुल कलेक्शन अब 30.60 करोड़ तक आ है।(Zara Hatke Zara Bachke)
‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ की क्या है कहानी – What is the story of Zara Hatke Zara Bachke
(Zara Hatke Zara Bachke)‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म को लोगो का भरपूर प्यार मिल रहा है फिल्म के गाने भी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहे हैं इस मूवी की कहानी की बात करें तो ये इंदौर में शूटिंग की गई है ये दो कॉलेज लवर्स कपिल (विक्की कौशल) और सौम्या (सारा अली खान) की कहानी बताई है, जो एक-दूसरे से बहुत प्याके करते है(Zara Hatke Zara Bachke) और एक दुसरो के पीछे पागल हैं दोनों एक दुसरे से शादी कर लेते हैं
लेकिन उन दोनों शादी के बाद उन्हें रोमांस करने के लिए टाइम नहीं मिलता ऐसे में अपने परिवार से दूर होने के लिए, वो दोनों कपिल और सौम्या भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम, प्रधान मंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के जरिए एक फ्लैट पाने के लिए कोशिश करते हैं हालांकि, इसके लिए योग्य होने के लिए उन दोनों को तलाक लेना होगा। इसके बाद इस मूवी में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं। इस मूवी को देखते ही आपको बड़ा मजा आएगा।(Zara Hatke Zara Bachke)
Read more: Best Ways To Lose Weight In Hindi | खाना पकाने के इन तरीकों से आसानी से घटा सकते हैं वजन
Kidney Disease Symptoms In Females In Hindi | महिलाओं में गुर्दे की बीमारी के लक्षण