Parenting Mistakes | बच्चों के जिद्दी होने के पीछे हो सकते हैं ये 5 कारण, आप भी जल्दी से जाने ये कारण,

लाइफस्टाइल
PUBLISHED: August 5, 2023

Parenting Mistakes – पालन-पोषण की गलतियाँ

कोई  भी पेरेंट्स अपने बच्चे को  बुरी परवरिश देना चाहते हैं। सभी अच्छे ही देते हैं। लेकिन कई बार ज्यादा लाड़-प्यार  की वजह  से बच्चे जिद्दी हो जाते हैं। आपने  भी कई पेरेंट्स सुना होगा कि बच्चे  जरा भी ही उनकी बात नहीं सुनते। लेकिन क्या आप  दोस्तों जानते  हो माता-पिता की  कुछ गलतियों से भी बच्चे जिद्दी बनने लगते हैं। तो दोस्तों आइए जानते हैं कोन  सी आदतों की वजह से  आपके  बच्चे जिद्द करने लगते हैं।(Parenting Mistakes) 

जो जिद्दी बच्चे  उनको संभालना पेरेंट्स के लिए बहुत मुश्किल टास्क  बन जाता है। जो  जिद्दी बच्चे होते वो  अक्सर किसी की  भी बात नहीं सुनते हैं, इस वजह  से  पेरेंट्स को कई बार सख्ती दिखानी पड़ती है। कहते हैं (Parenting Mistakes) बचपन में बच्चों को जो कुछ भी सिखाते हैं वो उन बच्चो  को  बातें उसे जीवनभर याद रहता है। सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा उनकी  हर बात मानें,  अच्छा आदमी बने  और समझदार बने, लेकिन पेरेंट्स की ज्यादा लाड़-प्यार  की वजह बच्चा जिद्दी या ढीठ हो जाता है। ऐसे में आज  हम दोस्तों आपको बताएंगे कि पेरेंट्स की किन आदतों की वजह से बच्चा जिद्दी हो जाता है।(strict parents)

 

1. बच्चों के साथ जबरदस्ती बिल्कुल न करें – don’t force the kids

don't force the kids - kphhealthtips
जब आप अपने बच्चों के साथ  कोई भी चीज को लेकर जबरदस्ती करते हैं (Parenting Mistakes) तो उनका स्वभाव जिद्दी होता जाता है। तो अपने  बच्चे के   लिये साथ किसी भी चीज के लिए जबरदस्ती  बिलकुल न करें।

2. बात-बात पर न टोकें – don’t interrupt

don't interrupt - kphhealthtips
अपने बच्चे को बात-बात पर टोकने से भी  आपके बच्चे जिद्दी बनने लगते  है। (Parenting Mistakes) अपने बच्चे को उसकी उम्र के हिसाब से समझाएं। अगर आप छोटे बच्चे को कोई   भी किसी चीज के लिए मना करते हैं तो  आप ये उमीद न रखें कि वह आपकी बात मान लेगा।(parenting)

3. बच्चे को प्यार से समझाएं –  explain to the child with love

explain to the child with love - kphhealthtips

सबसे बड़ी गलती पेरेंट्स ये  करते हैं अगर उनका बच्चा उनकी बातें नहीं मानता है, (Parenting Mistakes) तो पेरेंट्स गुस्से में आकर उसे मारने लगते हैं। बच्चे के जिद्दी होने का यह मुख्य कारण है। इसलिए अपने  बच्चे को कभी नहीं मारें, हमेशा उन्हें प्यार से समझाएं।

4. तुलना न करें – do not compare

do not compare - kphhealthtips

हर बच्चा  एक  दुसरे  से अलग होते है,  तो कोई बच्चा जल्दी चलना सीखता है, तो कोई जल्दी बोलना। उसी तरह हर बच्चे की दिमाग की क्षमता और शरीर क्षमता भी अलग होती है। इसलिए आप  अपने बच्चे की तुलना किसी दुसरो बच्चे से न करें।(Parenting Mistakes)

5. बच्चों को न कोसें  – don’t curse kids

don't curse kids - kphhealthtips

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा आपके फैसलों का सम्मान करें, तो आपको  अपने बच्चे  का  भी सम्मान करना होगा। (parenting tips)बच्चे को बिल्कुल न कोसें, उन्हें कभी भी गलत न कहें।(Parenting Mistakes)

READ MORE: Eye Care Tips | मानसून में न हो जाएं आपके बच्चे आई इन्फेक्शन का शिकार, इसके लिए ध्यान रखें ये बातें

Fiber Rich Foods In Hindi | अपनी डाइट में शामिल करें फाइबर से भरपूर ये 6 फूड्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!