सामान्य कैंसर लक्षण – Common Cancer Signs
कैंसर एक गंभीर बीमारी मानी जाती है जो पुरे वर्ड में होने वाली मौत का भयंकर कारण है। हर साल इस खतरनाक बीमारी की वजह से कई लोग की जान चली जाती हैं। (Common Symptoms of Cancer In Hindi) ऐसे में यह आपके लिए बेहद जरूरी है कि आप टाइम रहते इसकी पहचान कर इसका सही तोर पर इलाज करवा लीजिये । लेकिन काफी लोग अक्सर इसके कुछ लक्षणों को देखकर कर अनदेखा कर देते हैं।
Common Cancer Signs: कैंसर पुरे वर्ड में मौत के प्रमुख कारणों में से एक माना जाता है। साल 2020 में कैंसर के कारण 90 लाख लोगों की मौत गई। कैंसर एक जानलेवा बीमारी में से एक है, (Common Symptoms of Cancer In Hindi)जो टाइम रहते सामने आ जाए तो इसका आप उसी टाइम इलाज करवा लीजिये है। इसके निदान में होने वाली देरी की वजह से कई बार इसका इलाज करना भी मुश्किल हो जाता है। (common symptoms of lung cancer) ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि टाइम रहते इस गंभीर बीमारी की पहचान कर ली जाए।
कैंसर जब होने पर शरीर में इसके कुछ लक्षण सामने आते हैं, जिसे लोग अक्सर आन्देखा कर देते हैं। चलिए आपको बताते हैं पुरुषों औरतो में कैंसर के सबसे आम और अक्सर नजरअंदाज किए जाने वाले लक्षणों पर- (Common Symptoms of Cancer In Hindi)
1. थकान – Tiredness
लगातार आपको थक लगना , जब आराम करते हो तब भी ठीक नहीं होती, विभिन्न प्रकार के कैंसर का लक्षण हो सकते है। (common signs of lung cancer) इसे अक्सर आन्देखा कर दिया जाता है या फिर इसके लिए करण तनाव, नींद की कमी या अन्य कई जिम्मेदार ठहराया जाता है।
2. अचानक वजन घटना – Sudden weight loss
बिना किसी डाइट या व्यायाम के अचानक आपका वजन घटना भी कैंसर का प्रमुख लक्षण हो भी सकता है। (cll symptoms frequently include) बहुत से लोग इसे उम्र बढ़ने या व्यस्त अपनी जीवनशैली का नतीजा मानकर इसे आन्देखा कर देते हैं।
3. दर्द – Pain
किसी भी तरह का आपको लगातार दर्द, जैसे हो गया सिरदर्द, पीठ में दर्द, और पेट दर्द या आपकी हड्डी में दर्द, कैंसर का लक्षण हो सकता है। (common symptoms of brain tumor) आपको दर्द के लिए अक्सर अन्य कारणों को जिम्मेदार ठहराया जाता है और आप अनदेखा कर देते हो ।
4. त्वचा में परिवर्तन – Skin changes
आपकी त्वचा में कोई भी ध्यान देने योग्य बदलाव, जैसे आपकी तवचा काली पड़ना, पीलापन, लालिमा, खुजली, या नए तिल का विकास या वृद्धि को भी आन्देखा नहीं किया जाना चाहिए। (common symptoms of breast cancer)आपके फेस की स्कीन में होने वाले ये बदलाव त्वचा कैंसर या अन्य प्रकार के कैंसर के संकेत हो सकते हैं।
5. लगातार खांसी – Persistent cough
6. बॉवल या ब्लैडर हैबिट्स में बदलाव – Change in bowel or bladder habits
मल त्याग में आपका लगातार परिवर्तन, जैसे दस्त, कब्ज, मल में रक्त, यूरिन के रंग या आवृत्ति में बदलाव, कोलोरेक्टल, मूत्राशय या प्रोस्टेट ये कैंसर का संकेत हो सकते हैं। (Common Symptoms of Cancer In Hindi)ये परिवर्तन अक्सर आहार संबंधी कारकों या अन्य सौम्य स्थितियों के कारण नही होते हैं। ये भी कैंसर का ये लक्षण हो सकता है।
7. निगलने में कठिनाई या लगातार अपच – Difficulty swallowing or persistent indigestion
कुछ भी आपके गले में फस रहा और आपको निगलने में कठिनाई, बार-बार सीने में जलन या लगातार अपच इसोफेजियल, पेट या ओवेरियन के ये भी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। (common signs of skin cancer) इन्हें भी आमतौर पर अनदेखा कर दिया जाता है या इसके लिए गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं के लिए आप जिम्मेदार ठहराया जाता है।
Read More : Best Ways To Lose Weight In Hindi | खाना पकाने के इन तरीकों से आसानी से घटा सकते हैं वजन
Fiber Rich Foods In Hindi | अपनी डाइट में शामिल करें फाइबर से भरपूर ये 6 फूड्स